दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने दिया पाकिस्तान को जवाब मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा सिखों पर राजनीती न करे पाकिस्तान हमें हिंदुस्तानी होने पर है गर्व

0
735

भारत चौहान नई दिल्ली, शिरोमणी अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि वह अपने एजंडे की पूर्ति के लिए सिखों को साधन के तौर प्रयोग करने की कोशिशे न करे और कहा है कि सिख भारत का अटूट हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे। एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते शिरोमणी अकाली दल के वक्ता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार की तरफ से भारतीय हाई कमीशन के आधिकारियों को पाकिस्तान गए सिख जत्थे के साथ बिना कारण न मिलने देने की जोरदार निंद्धा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सिख भाईचारे के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है जिससे श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व मौके भारत और पाकिस्तान के संबंधों दरमियान कड़वाहट पैदा की जा सके।
उन्होंने कहा कि वह वीडियो देख कर हैरान हैं जिस में पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी की तरफ से पाबंदीशुदा अंतरराष्ट्रीय अतिवादी हाफिज सईद की प्रशंसा की जा रही है और हमारे प्रधान मंत्री की आलोचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाफिज पर अंतरराष्ट्रीय भाईचारे ने पाबंदी लगाई हुई है और अमरीका समेत अंतरराष्ट्रीय भाईचारा उस खिलाफ कारवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी की कारवाई कारण अमेरिका , कैनेडा और अन्य देशों में रह रहे सिखों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी पहचान बाबत गलत संदेश जा रहा है।
सिरसा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हर प्रकार से अतिहाद की निद्धा करते हैं और हमेशा मानवीय जानें लेने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि बल्कि सि1ख तो गुरू साहिबान के दिखाए अनुसार मानवीय जानें बचाने में और दुनिया भर में शान्ति की कामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर यह घटनाक्रम सिख भाईचारे के लिए चिंता का विषय हैं योंकि नवंबर 2019 में वह श्री गुरु नानक देव जी का 550 वें प्रकाश पर्व मनाने जा रहे हैं और इसलिए श्री अकाल तखत साहिब के दिशा निर्देश अनुसार चलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में उच्च स्तरीय सदस्य इस मामले पर प्रधान मंत्री को मिलगा और उचित स्तर पर यह मसला उठाने की विनती करेगा, जिससे कि दुनिया भर से पाकिस्तान पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी इस साबित विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को पत्र लिखा है।

सिरसा ने कहा कि चाहे 1984 के सिख हत्याकांड के दोषियों को सजा, श्री दरबार साहिब पर हमले खिलाफ सिखों में रोष, सिखों को अलग पहचान देने के लिए धारा 25 बी में संशोधन जैसे मसले लम्बे समय से लटक रहे हैं परन्तु यह मसले हमारे मुल्क की सरहिद पर ही हमले करेंगे। उन्होंने कहा कि सिख भारतीय नागरिक हैं और हमेशा अपने मुल्क के लिए काम करते रहेंगे क्योंकि भारत हमारा मुल्क है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार खास तौर पर आई.एस.आई. को चेतावनी दी कि वह सिखों के गुस्से का लाभ लेने के यत्न न करे और कहा कि हमें भारतीय होने पर मान है और हमेशा रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here