अब सात तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगी दिल्ली सरकार

0
723

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के लिए सात और रूटों को अनुमति दे दी है। पूर्व के पांच रूट सहित अब बारह रूट पर यात्रा हो सकेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्ग लोगों की भारी मांग पर नए रूट और जोड़े गए हैं। ये सातों रूट दक्षिण के प्रमुख तीर्थ स्थलों से संबंधित हैं। साथ ही सरकार तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुर्जुगों एवं उनके अटेंडेंट के रहने की व्यवस्था भी एसी होटलों में करने जा रही है।केजरीवाल ने कहा कि बुर्जुगों और अन्य लोगों से प्राप्त हुए सुझावों को मददेनजर रखते हुए सरकार ने इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक अध्ययन किया। अब सात रूट और जोड़ दिये गए हैं। इसके अलावा वर्तमान अजमेर-पुष्कर रूट में हल्दी घाटी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा किसी भी इलाके के विधायक के अलावा सरकार का कोई भी मंत्री और तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन भी यात्रा पर जाने वाले बुर्जुगों के निवास से संबंधित प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here