60 हजार एकड के हिसाब से दिल्ली के किसानो के नुकसान की भरपाई करे दिल्ली सरकार -विजय गोयल

0
563

भारत चौहान नई दिल्ली , दिल्ली में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से जो फसलो का काफी नुकसान हुआ है उसका जायजा लेने सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल नरेला विधानसभा के लामपुर, नरेला और बाकनेर इलाके के खेतों में पहुंचे और उन्होने वहाँ देखा की गेंहूँ, सरसों, गेंदा फूल की खेती और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। यह फसल बिल्कूल तैयार थी और 15 से 20 दिन में कटने वाली थी पर खेतों में पानी भर गया फसले बिल्कूल लेट गई और बालियां खराब हो गई।

गोयल के साथ जिलाध्यक्ष नील दमन खत्री और कई गावों के किसान और सरपंच थे। गोयल ने कहा दिल्ली में करीब 50 हजार परिवार ऐसे हैं जो खेती करते हैं और लगभग 1.25 लाख एकड़ जमीन जो बोई जाती है और इस बारिश ओलावृष्टि से खराब हो गई। गोयल ने किसानों को भरोसा दिलाया की वो किसानो की लडा़ई लड़ेंगे और उनका मुआवजा दिलवायेंगे।

गोयल ने कहा कि उन्होने दिल्ली भर के अलग अलग क्षेत्रों मे किसानो के प्रधानों सरपंचो और अपनी पार्टी के नेताओं से बात की है और यह अनुमान लगाया है कि दिल्ली सरकार इन किसानों को 60 हजार प्रति एकड के हिसाब से मुआवजा राशि दे। जो दिल्ली सरकार बिना जरूरतमंदो को मुफ्त की योजनाएं देती है वो कम से कम इन किसानों के आंसू तो पूछ ही सकती हैं।

गोयल ने कहा कि अब जबकि करोना वायरस का ड़र भी सबको सताया हुआ है ऐसे में इन गरीब किसानों को अपने लिए कुछ भी प्रबंध कर पाना बड़ा मुश्किल होगा इसलिए मेरा दिल्ली सरकार से अनुरोध है कि उन सब किसानों को जिनकी फसलें वर्षा और ओलावृष्टि से खराब हुई हैं उन्हें जल्द से जल्द 60 हजार रूपये एकड़ के हिसाब से मुआवजा दें।

गोयल ने कहा कि वह संसद में किसानों की आवाज को उठायेंगे और बतायेंगे की कैसे दिल्ली के किसानों का लाखों करोड़ो की फसलों का नुकसान हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here