केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली कमेटी लगायेगी लंगर बाढ़ प्रभावित तीन स्थानों पर लंगर लगाने का लिया फैसला

0
715

भारत चौहान नई दिल्ली,केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आगे आयी है। कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका एवं कार्यकारी महासचिव अमरजीत सिंह फतेह नगर के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों की हुई मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया गया। कमेटी द्वारा इस संबंध में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के तीन स्थानों पर लंगर लगाने का फैसला लिया गया है। इन लंगर शिविरों में प्रतिदिन 25-30 हजार लोगों को लंगर खिलाने का इंतजाम किया जा रहा है। मीटिंग से पहले कमेटी के एक शिष्टमंडल ने आज दिल्ली में स्थापित केरला भवन पहुंच कर स्थानीय आवासीय कमिश्नर के साथ मुलाकात भी की।

इस बारे जानकारी देते हुए कालका ने कहा कि कल दिल्ली कमेटी का एक जत्था पूर्व विधायक जतिन्दर सिंह शंटी की निगरानी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सेवा करने के लिए जा रही है। जिसमें लंगर पकाने के लिए जरूरी रसद तथा लांगरी सेवादार भी जा रहे है। लंगर में चावल तथा सांभर बनाया जायेगा। इस सेवा में भाग लेने के इच्छुक सज्जन नगद या रसद गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब, गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब, गुरुद्वारा बाला साहिब तथा गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में बने विशेष केन्द्रों में जमा करके रसीद ले सकते हैं।

अमरजीत ने संगतों को इस सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के प्रेरणा की। इस अवसर पर दिल्ली कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। स्थानीय सिंह सभा गुरुद्वारों में इस संबंधी जानकारी स्टेजों से जारी करवाने की भी सदस्यों को हिदायत दी गई है। यहां यह बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय संस्था खालसा ऐड पहले ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सेवा का कार्य शुरू कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here