CPWD के नाराज इंजीनियर्स ने दिल्ली में किया धरना प्रदर्शन

0
759
sdr

अर्शदीपकौर नई दिल्ली,दिल्ली के निर्माण भवन के सामने आज CPWD के इंजीनियर्स ने जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में सीपीडब्लूडी के 2000 से भी ज्यादा इंजीनियर्स ने भाग लेते हुए निदेशालय के दमनात्मक रवैये के खिलाफ सीपीडब्लूडी एसोसिएशन के बैनर तले निर्माण भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इंजीनियर्स ने सीधा निदेशालय पर निशाना साधा है कि अलग अलग विभागों में पोस्ट खाली होने के बावजूद इंजीनियर्स की भर्ती क्यूं नहीं की जा रही है।
आपको बता दे की पिछले साल अरन्स्ट एंड यंग (ई एंड वाई) द्वारा फाइल की गई रिपोर्ट में विभाग को पुनर्गठन करने का सुझाव दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक विभाग में कई पोस्टें काफी समय से खाली पड़ी हैं। उन तमाम खाली पड़े हुए पदों के लिए प्रत्याशी मौजूद होने के बावजूद भी निदेशालय प्रमोटी इंजीनियर्स की मांग पर कोई भी कार्यवाही करता हुआ नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं रिक्त पदों को भरने की बजाय सीपीडब्लूडी मौजूदा 4400 जूनियर अस्सिटेंट औऱ जूनियर इंजीनियर की संख्या को और घटाने का मन बना रहीं है जिससे प्रोमटी इंजीनियर्स में काफी गुस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here