माओवादियों से सांठगांठ वाले बयान पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी अरुण जेटली को लिया आड़े हाथो

0
611

भारत चौहान रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय वित्तमंी अरूण जेटली द्वारा माओवादियों से सांठगांठ कर कांग्रेस के चुनाव जीतने के लगाए आरोप को जनादेश का अपमान बताया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंी शैलेश नितिन वेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वित्तमंी जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हुये व्यक्ति ने इतने निम्न स्तर का बयान देकर न सिर्फ अपनी बल्कि अपने दल भाजपा की भी बची खुची विसनीयता को समाप्त कर दिया है। कांग्रेस पर माओवाद से सांठगांठ कर छत्तीसगढ़ का चुनाव जीतने का आरोप लगाकर जेटली राज्य की जनता के दिए जनादेश का अपमान कर रहे है।
उन्होने कहा कि जेटली भूल रहे है कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को तीन चौथाई बहुमत का जनादेश दिया है।छत्तीसगढ़ का एक बड़ा हिस्सा माओवाद से प्रभावित नहीं है और माओवाद प्रभावित बस्तर के साथ-साथ इन इलाकों में भी तो कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है।राज्य में माओवाद भाजपा के 15 सालो के राज में फला-फूला और विस्तारित हुआ है। 2003 में जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तब राज्य में नक्सलवाद बस्तर के चार ब्लाकों तक ही था, भाजपा के राज में यह बढ़कर 14 जिलों तक पहुंच गया।
श्रीवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने तो नक्सल आतंक के दंश को झेला है, 25 मई 13 को भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार के राजनैतिक विद्वेष के कारण हटाई गयी सुरक्षा के कारण कांग्रेस के नेताओं की पूरी एक पीढ़ी की सामूहिक हत्या नक्सलियों द्वारा कर दी गयी। जिस कांग्रेस के नेताओं की माओवादी घटनाओं में शहादत हुई है, जेटली उस कांग्रेस से सबूत मांग रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here