कांग्रेस ने दिल्ली सरकार को बजट के बाद घेरा

0
664

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने जिस गर्म जोशी और धूमधाम से आज दिल्ली का बजट पेश किया उसी तीखे अंदाज में विपक्ष ने उस बजट की हवा निकल दी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओ ने पहले तो चुपचाप इस बजट भाषण को सुना उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक मंत्री पेश करके बजट की इस तरह हवा निकाली की ऐसा लगा मानो केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के साथ वास्तव में कोई धोखा ही तो नहीं किया है

1 -शीला दीक्षित सरकार में वित्त और स्वस्थ्य मंत्री रहे डॉ ए के वालिया ने कहा की आज दिल्ली सरकार के सभी सुपरस्पेस्लिटी अस्पताल खस्ता हालत में है न तो उनमे कोई बेड़ ही बढ़ाया गया है और न ही कोई नई चीज या तकनीक इनमे ऐड की गयी है डॉ वालिया ने कहा की शीला सरकार जिस मुकाम पर अस्पतालों को छोड़कर गयी थी आज उन अस्पतालों की हालत खस्ता हो गयी है

2 -शिक्षा मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली और परिवहन मंत्री हारून युसूफ ने कहा की आज शिक्षा में विकास की बात करते है केवल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करके नाम नहीं कमाया जा सकता आज सरकारी संस्थानों की हालत ऐसी हो गयी है की उनमे कोई पढ़ना नहीं चाहता है सरकारी आंकड़े बताते है की आज सरकारी ITI स्कूलों,और अन्य संस्थानों में स्टूडेंट्स की संख्या कम हुई है
हारून युसूफ ने कहा की आज दिल्ली में जानबूझकर मेट्रो की फोर्थ लाइन पर धीरे से काम करवाया जा रहा है जिससे निजी ट्रांसपोर्ट को फायदा मिले साथ ही उन्होंने ये भी कहा है की सरकार हर साल नई बसे लाने की बात करती है कहा है सरकार की नयी बसे हर साल दावा किया जाती है की नयी खरीदी जाएँगी लेकिन फंड खर्च नहीं किया जाता है

3 -खुद अजय माकन ने भी सरकार पर कई सवाल खड़े किये और कहा की ये बजट जनता के साथ धोखा है आज दिल्ली में विकास के नाम पर लूट की जा रही है दिल्ली में पानी साफ हवा की बेहद कमी है इससे जनता परेशान है लेकिन सरकार ग्रीन बजट पेश करके दिल्ली के लोगो के साथ भद्दा मजाक करने में लगी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here