पाकिस्तान दुतावास के सामने विरोध प्रर्दशन

0
642

ज्ञान प्रकाश,कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की शर्मनाक घटना को लेकर प्रमुख समाजसेवी  डाॅ0 टी सी  राव की अगवाई में पूर्व सैनिको ने पाकिस्तान दुतावास के सामने प्रर्दशन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाए। ड़ाॅ0 राव ने मिड़िया को पुलवामा की आतंकी घटना को एक शर्मनाक घटना बताया और इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जिसके कारण पूरे देश में रोष और गुस्से का माहौल है जिसे भुलाया नहीं जा सकता और देश की जनता आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों के विरुद्ध एक ठोस कार्यवाही की अपेक्षा करती है । डाॅ0 राव ने कहा युद्ध इसका समाधान नहीं है बल्कि इस समय जरुरत है सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लेकर उन्हें दुरुस्त करने का, जो भारी नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर सुरक्षा की खामियों को दुुर करने की । शहीदों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए सरकार तुरन्त एक राहत पैकेज की घोषणा करें जिसमें केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की धनराशी, परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, शहीद के पैतृक गाॅव के स्कूल में शहीद की प्रतिमा और स्कूल का नामकरण शामिल हैं ताकि पूरे देश को लगे की सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और देश रक्षा में लगे कर्मियों को उनके साथ कोई भी अनहोनी होने पर परिवार की चिन्ता न हो जिससे सैनिक पूरी ताकत से देश विरोधी ताकतों से मुकाबला कर सके । शहीदों के परिवारों को राष्ट्रपति भवन में बुलाकर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी करना चाहिए । डाॅ0 राव ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कुछ सुझाव दिए जिसमें यासीन तथा गिलानी को जेल में ड़ालना तथा इनकी सिक्युरिटी वापिस लेना, सिंधु जल समझोता को तुरंत रद्द करना, आर्टिकल 370 और 35ए को रद्द करना, कश्मीर में गर्वनर सेवानिवृत जनरल को लगाये तथा उनको स्टाफ भी पूर्व सेना अधिकारी ही उपलब्ध करवायें, दिल्ली – लाहौर बस रद्द करना, समझौता एक्सप्रेस को रद्द करना तथा राजनयिक संबंध को खत्म करना आदि कुछ सरकार द्वारा सख्त कदम उठाकर पाकिस्तान की कमर तोड़कर उन्हें आतंकवादीयों को पनाह देने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ट्रैनिंग कैंप बंद करने पर मजबुर किया जाए और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आंतकवादी देश घोषित करवाने की मुहिम तेज की जाए। इस अवसर पर श्री अनिल मित्र, पूर्व पार्षद, कर्नल महाबीर, कर्नल सुभाष यादव, कर्नल राजेश सिंह, कर्नल जगदीश चन्द्र, कैप्टन राजेन्द्र यादव, कैप्टन दयानंद, कैप्टन राम कुमार, सुबेदार रविन्द्र, सुबेदार राम निवास, सुबेदार रनबीर राठी, सुमेश कुमार तथा धुव्र कुमार आदि के अलावा काफी पूर्व सैनिक एंव देश भक्त काफी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here