सीजीएसएच सेवा 100 शहरों में मिलेगी: हषर्वर्धन -विकासपुरी में सीजीएचएस वेलनेस केंद्र का किया उद्घाटन

0
482

भारत चौहान नई दिल्ली , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हषर्वर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएसएच) सेवा का विस्तार एक सौ शहरों में किया जाएगा।
डा. हषर्वर्धन पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) वेलनेस केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में यह योजना 329 एलोपैथिक वेलनेस केन्द्र और 86 आयुष केन्द्रों के माध्यम से 72 शहरों में चल रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहेब सिंह भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि सीजीएचएस के 12.09 लाख प्राथमिक कार्डधारक हैं और इस योजना से 35 लाख से अधिक लाभान्वित होरहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ही करीब 17 लाख लोग ससका लाभ ले रहे हैं। करीब ढाई लाख ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है जो 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं।
डा. हषर्वर्धन ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले 30 शहरों में ही सीजीएसएच वेलनेस केन्द्र की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही थी जो अब बढ़कर 72 शहरों तक पहुंच गई है। जो केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ईटानगर, कन्नूर और कोझिकोड जैसे शहरों में जल्दी ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एम्स जैसे संस्थानों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है जिनमें से छह में उपचार शुरु हो गया है। लोगों को सुविधाजनक तरीके से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के लिए मुख्य रूप से आकांक्षी जिलों में 157 मेडिकल कालेजों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here