आयुव्रेदिक100 बिस्तरों के कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन 21 दिसंबर को

0
467

भारत चौहान नई दिल्ली , उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के घेवरा गांव में 100 बिस्तर वाले पंचगव्य आधारित आयुव्रेदिक कैंसर अस्पताल के नये भवन का भूमि पूजन शनिवार को होगा। कैंसर अस्पताल के नये भवन का भूमि पूजन प्रख्यात समाजसेवी डा. नंद किशोर गर्ग करेंगे। अस्पताल के प्रधान अतुल सिंघल ने बताया कि यह अस्पताल उत्तरी भारत का पहला ऐसा सेंटर है, जो पंचगव्य एवं आयुव्रेद जैसी परम्परागत भारतीय चिकित्सा पद्धति से कैंसर जैसे रोग का इलाज करता है। अब संस्था ने रोगियों की बढ़ती संख्या और उनका हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण में उपचार करने के मकसद से तीन एकड़ जमीन पर इस केंद्र को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
श्री सिंघल के अनुसार फि लहाल यह अस्पताल पंजाबी बाग के शिवाजी पार्क में चल रहा है, जहां अभी तक पांच हजार से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। श्री सिंघल ने बताया कि जल्दी हीं यहां 20 बिस्तर वाला अस्पताल काम करना शुरू कर देगा। आयुव्रेदिक कैं सर अस्पताल के नए केंद्र का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नायक अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष शंकर बंसल के मुताबिक नया अस्पताल पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल होगा। निर्माण के पहले चरण में मरीजों के लिये पोर्टा केबिन स्थापित किये जा रहे हैं। अस्पताल के साथ ही तीन एकड़ भूमि में आयुव्रेदिक गौशाला भी चल रही है। गौशाला में गिर नस्ल की दुधारू गाय रखी गई हैं। जिनके पंचगव्य को दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here