अतीक अहमद के आवास और कार्यालय पर सीबीआई का छापा

0
576

भारत चौहान प्रयागराज, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के आवास और कार्यालय पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार की सुबह छापा मारा। अतीक अहमद के वकील सौलब हबीब ने बताया कि पुलिस, आरएएफ और सीबीआई की टीम सुबह करीब 7:30 बजे अतीक अहमद के आवास और उनके कार्यालय पर पहुंची। बाहर से किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और अंदर से किसी को बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतीक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं इसलिए यह नहीं बताया जा सकता कि सीबीआई किस मामले में यहां पहुंची है। अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी की गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने इस छापेमारी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि सीबीआई का छापा किस मामले को लेकर पड़ा है, उन्हें पता नहीं है। गौरतलब है कि सीबीआई ने एक कारोबारी के कथित अपहरण की साजिश रचने के मामले में हाल ही में पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक करीबी सहयोगी जफर उल्लाह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद पिछले महीने मामला दर्ज किया गया था। अतीक अहमद 2004 से 2009 तक उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से लोकसभा सांसद रहे। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here