नौकरशाहों को स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए : राजनाथ सिंह

0
836
 ज्ञान प्रकाश दिल्ली
मुख्य सचिव के साथ कथित हाथापाई की घटना से नाराज दिल्ली सरकार के आईएएस, दानिक्स और अधीनस्थ सेवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथंिसह से मुलाकात की।ंिसह ने कहा कि अधिकारियों को सम्मान के साथ और बिना किसी भय के काम करने देना चाहिए।
   आप के कुछ विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल के निवास पर कल रात मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित रूप से हाथापाई की थी। इस घटना के एक दिन बाद प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री से मुलाकात की।
   राजनाथंिसह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से जुडे घटनावम से काफी दुखी हूं। सिविल अधिकारियों को गरिमा के साथ और बिना किसी भय के काम करने देना चाहिए।’’
     उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है और ‘‘न्याय होगा।’’
  ंिसह ने कहा कि दिल्ली सरकार के आईएएस, दानिक्स और अधीनस्थ सेवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मौजूदा स्थिति की जानकारी दी।
      बैठक से जुडे एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री से कहा कि दिल्ली के प्रशासनिक प्रमुख पर जिस तरह से सिर पर वार के रूप में भयावह और चौंकाने वाला हमला किया गया है, वह उनके जीवन एवं शारीरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तथा यहंिनदनीय है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य सचिव शामिल थे।
     आईएएस एसोसिएशन दिल्ली की सचिव मनीषा सक्सेना ने कहा कि मुख्य सचिव को अपमानित किया गया और माफी नहीं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि विधायकों पर एक मामला दर्ज किया जाए।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here