17वीं विरासत भारत की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2018 सम्पन

0
813

ज्ञान प्रकाश
नई दिल्ली 20 फरवरी 2018। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), दिल्ली द्वारा यहां द्वारका स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर के कन्वेशन हाल में ‘विरासत भारत की प्रश्नोत्तरी-2018 का 17वीं वाषिर्क प्रतियोगिता के अर्ध तथा अंतिम चरण सम्पन्न हुआ। यह जानकारी प्रश्नोत्तरी गुरु अजय पूनिया एवं सीबीएसई की सहायक शिक्षा सचिव प्रज्ञा वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी का देश भर में आयोजन किया गया। वर्ष 2001 में पहली बार शुरु की गई प्रश्नोत्तरी का यह 17वां वर्ष रहा। पहले-पहल इस प्रश्नोत्तरी में केवल 600 स्कू लों ने भाग लिया था जो साल दर साल बढ़ते-बढ़ते इस वर्ष 6 हजार स्कू ल पहुंच गया।
प्रश्नोत्तरी का प्रारंभिक चरण देश भर में चुने गए दस क्षेत्रीय मंडलों के उन्नीस शहरों में आयोजित हुआ जिसमें लगभग छ: हजार स्कू लों ने पंजीकरण कराया गया था। दिन भर चले इस अंतिम चरण के इस कार्यक्रम में कुल बीस विजेता स्कूल सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का विशेष आकषर्ण प्रश्नोत्तरी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय विरासत के प्रश्नों को शामिल करना रहा। सीबीएसई की ओर से श्री पूनिया ने प्रश्नोत्तरी का संचालन किया। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बालभारती स्कूल की प्रधानाचार्य सुरुचि गांधी एवं सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी से संयुक्त रूप से दीपप्रज्जवलन के साथ किया। श्रीमती गांधी समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम के अंत में विजेदा स्कूल भवन्स बीपी विद्या मंदिर, नागपुर की टीम को ट्रापी तथा शेष सभी उप विजेताओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। यह जानकारी बाल भारतीय स्कूल की मीडिया प्रभारी चारु लता तिवारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here