बुंदेलखंड पैकेज के बंदरबांट की कराई जाएगी जांच: राहुल

0
724

भारत चौहान दमोह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में मिले बुंदेलखंड पैकेज के बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंी कमलनाथ को निर्देश दिए हैं।
श्री गांधी जिले के पथरिया में कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप लोधी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पैकेज के तहत तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 37 सौ करोड़ रूपए दिए गए थे, जिसका प्रदेश की तत्कालीन सरकार द्वारा दुरूपयोग किया गया। उन्होंने मुख्यमंी कमलनाथ से कहा कि पैकेज की जाँच कराई जाये, जिससे वास्तविक हितग्राही को लाभ मिल सके।
श्री गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) के तहत सौ दिन के स्थान पर डेढ़ सौ दिन काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में पेट्रोलियम पदाथरें के दाम घट रहे है, लेकिन भारत में दाम बड़ रहे हैं।
श्री गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि न्याय योजना से गरीबों के खाते में पैसे आएंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह गरीबों, युवाओं और किसानों की सरकार बनाएंगे।
सभा में मुख्यमंी कमलनाथ, गोविंद सिंह राजपूत, हर्ष यादव सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे। टीकमगढ़ जिले के जतारा से सभा कर श्री गांधी दमोह जिले के पथरिया पहुंचे, जहाँ से पन्ना जिले के अमानगंज में सभा को संबोधित करने रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here