उपसभापति चुनाव के बाद टीआरएस को संभावित सहयोगी के तौर पर देख रही भाजपा

0
1049

ज्ञाप प्रकाश हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ टीआरएस को भाजपा 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद एक संभावित सहयोगी के तौर पर देखती है जिसने राज्यसभा के उपसभापति के लिए आज हुए चुनाव में राजग उम्मीदवार का समर्थन किया। ऐसा संकेत भाजपा की प्रदेश इकाई के एक नेता ने दिया। आज दिन में हुए राज्यसभा चुनाव में राजग उम्मीदवार हरिवंश का समर्थन करने वाले दलों बीजद, टीआरएस और अन्नाद्रमुक को तेलंगाना भाजपा प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने लोकसभा चुनाव या उसके बाद सत्ताधारी गठबंधन के ‘‘नये संभावित मित्र’’ बताया। यद्यपि राव ने साथ यह भी कहा कि टीआरएस ने स्पष्ट किया है कि राजग को उसका समर्थन मुद्दा आधारित है। उन्होंने इस संबंध में जीएसटी और राष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस के समर्थन का उल्लेख किया। उनके अनुसार हो सकता है कि टीआरएस ने आज के चुनाव को उन मुद्दों में से एक माना हो। राव ने दावा किया कि अगले वर्ष के चुनाव के बाद ‘‘कई ऐसे मित्र’’ हो सकते हैं जो राजग में शामिल होना चाहेंगे क्योंकि सत्ताधारी गठबंधन की सत्ता में वापसी तय है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here