भाजपा ने मायापुरी सीलिंग अभियान में आप पर निष्क्रियता का आरोप लगाया

0
705

भारत चौहान नयी दिल्ली, भाजपा ने आप सरकार पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में व्यापारियों की समस्याओं का व्यावहारिक समाधान निकालने में निष्क्रिय और अक्षम रहने का आरोप लगाया है। भाजपा के विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण नियंतण्रदिल्ली सरकार की पूर्ण जिम्मेदारी है और मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल को ‘‘नींद से जगना चाहिए और व्यापारियों और एनजीटी दोनों के लिए स्वीकार्य स्थायी समाधान तलाश कर व्यापारियों को राहत मुहैया कराने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।’’ गुप्ता दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल मामले को खींच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने व्यापारियों को कार्रवाई का नोटिस नहीं दिया और चुनाव के दिनों के दौरान जल्दीबाजी में सीधे कार्रवाई का फैसला किया। इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राज्य सरकार पर घटना की योजना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना की पटकथा पूर्व निर्धारित थी कि इसे लोगों के सामने कैसे प्रस्तुत किया जाना चाहिए। अरंिवद केजरीवाल ने इस काम के लिए पहले से एक ट्वीट और रेडियो विज्ञापन तैयार किया था।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here