आयुष मंत्रालय ने बाजार में हिस्सेदारी तीन गुना करने का लक्ष्य रखा

0
635

ज्ञान प्रकाश,नयी दिल्ली आयुष मंत्रालय ने अपनी दवाओं और सेवाओं की बाजार में हिस्सेदारी अगले पांच साल में तीन गुना कर 10 अरब डॉलर करने का लक्ष्य तय किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा, ‘‘हम इसे (बाजार हिस्सेदारी को) बढाकर 10 अरब डॉलर करना चाह रहे हैं।’’ भारतीय उद्योग परिसंघ के एक हालिया शोधपत्र के अनुसार आयुष मंत्रालय के दवाओं और सेवाओं की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी तीन अरब डॉलर है। कोटेचा ने कहा कि मंत्रालय देश एवं विदेश में आयुव्रेद को लोकप्रिय बनाने की मुहिम शुरू कर रहा है। सीआईआई के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आयुष के अस्पतालों के जरिये पारंपरिक दवाओं से सही होने वाले मरीजों की संख्या में 15.38 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘आयुष व औषधीय उत्पादों की मांग में तेजी के कारण इन उत्पादों का कुल निर्यात 2014-15 के 35.468 करोड़ डॉलर से बढकर 2016-17 में 40.168 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है।’’ उन्होंने कहा कि आयुव्रेद कारोबार का 75 प्रतिशत से अधिक निजी क्षेत्र के पास है अत: निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here