हनी ट्रैप में फंसा सेना का जवान सिपाही सोमवीर से पहले 45 जवानों को फंसा चुकी थी ‘‘अनिका चोपड़ा’

0
966

भारत चौहान ,पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के जाल में फंसे जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन के आम्र्ड (टैंक) यूनिट के सिपाही सोमवीर सिंह से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। महिला एजेंट ने सेना के 45 से ज्यादा जवानों को जाल में फांसा था। सोमवीर के पकड़े जाने के बाद जांच के दौरान ये सभी जवान जांच के दायरे में आ गए हैं।महिला एजेंट ने ‘‘अनिका चोपड़ा’ नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर जवानों से दोस्ती की। सेना और हनी ट्रैप मामले की जांच से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अनिका ने 2016 में सबसे पहले सोमवीर को झांसे में लिया। इसके बाद उसकी फ्रेंड लिस्ट के म्युचुअल फ्रेंडस से दोस्ती की। महिला एजेंट खुद को मिलिट्री नìसग सर्विस का कैप्टन बताती थी। अब इस मामले की जांच मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) की जोधपुर यूनिट, राजस्थान सीआईडी (इंटेलिजेंस) और अन्य खुफिया एजेंसियों की टीमें कर रही हैं। जयपुर में एडीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा के अनुसार पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते सोमवीर को नए साल की शुरुआत में ही हिरासत में लिया गया था। बाद में उसके खिलाफ कुछ सबूत मिलने पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसे 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सोमवीर पर स्वदेशी अजरुन टैंक से किए जाने वाले युद्धाभ्यास के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजने का आरोप है। महिला एजेंट ने 2016 में फेसबुक पर फौजी वर्दी में सोमवीर सिंह का फोटो देखकर उससे दोस्ती की। महिला एजेंट के झांसे में आया सोमवीर शादीशुदा है। अनिका पहले तो मैसेंजर से बात करती थी, बाद में जम्मू के मोबाइल नंबर से लगातार वीडियो और वॉयस कॉल करने लगी। महिला एजेंट जिस नंबर से कॉल करती थी, उसका आईपी एड्रेस कराची का आ रहा है। सोमवीर के पकड़े जाने के बाद अनिका ने फेसबुक पर फ्रेंड्स की लिस्ट ब्लॉक कर दी, ताकि कोई देख नहीं सके। निजी जानकारी भी छिपा दी।सोमवीर ने अहमदनगर में टैंक के ट्रे¨नग सेंटर से कई महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर कर दीं। इसके बाद उसकी तैनाती 2017 में जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित अजरुन टैंक की यूनिट में हुई। यहां ये आईएसआई के लिए महत्वपूर्ण मोहरा बना। देश में अजरुन टैंक की यूनिट जैसलमेर में ही है। महिला एजेंट सोमवीर के अलावा इसी आम्र्ड यूनिट के कई अन्य जवानों के संपर्क में थी। उनसे सूचनाएं उगलवाने के लिए वीडियो कॉल के दौरान उन्हें अश्लील डांस करके दिखाती थी। सोमवीर के मोबाइल से उसकी नग्न तस्वीरें मिली हैं। वह जवानों को खुद मिलिट्री नìसग सर्विस की कैप्टन बताते हुए शादी का झांसा भी देती थी। जब वह सूचनाएं पूछने लगी तो दो-तीन जवानों ने किनारा कर लिया, लेकिन सोमवीर उसके जाल में फंस गया। सोमवीर ने महज 5000 रपए के बदले अजरुन टैंक की एक्सरसाइज सहित कई वीडियो और मूवमेंट महिला एजेंट को दिए। अनिका ने पिछले साल जून में सोमवीर के खाते में ये रपए दिल्ली के लाजपत नगर की एक डिपोजिट मशीन से जमा कराए। पैसे जमा करने वाला व्यक्ति हेलमेट पहनकर एटीएम में पहुंचा था। खुफिया एजेंसियां उसे ढूंढ रही हैं। इसके बाद जुलाई में 10 हजार रपए मांगे तो जैसलमेर में किसी एजेंट के माध्यम से भेजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here