चार सूत्रीय मांगों को लागू करें, नहीं तो कर देंगे ठप स्वास्थ्य सेवाएं

0
879

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली अपनी चार लंबित मांगों को लेकर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कलावती शरन बाल चिकित्सालय के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को अस्पताल के गेट पर बड़ी बैठक की, जिसमें अस्पताल के लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान अस्पताल के कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एसएस नेगी ने बताया कि अस्पताल में पिछले 24-25 वर्षो से बड़ी संख्या में कर्मचारी अनियमित तौर काम कर रहे हैं। इन्हें तत्काल पक्का किया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि चूंकि चिकित्सालय के निदेशक डा. राजेश गर्ग ने इसी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध लेडी हार्डिंग अस्पताल में ऐसे ही कर्मचारियों को पक्का किया है। इसके साथ ही एमएसीपी और डीपीसी की बैठकें भी समयानुसार की जाए, सभी खाली पदों को तत्काल भरा जाए और अनुकंपा के आधार पर होने वाली नियुक्तियों में भी तेजी लाई जाए। नेगी ने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर दिसंबर महीने में उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।
दी चेतावनी मांग पर सकारत्मक रुख नहीं तो कर देंगे स्वास्थ्य सेवाएं ठप:
कर्मचारी यूनियन ने निदेशक अस्पताल प्रशासन को दिए ज्ञापन में चेतावनी देते ही कहा है कि यदि उनकी मांगे नये साल आने के पहले 15 जनवरी 2019 तक नहीं लागू की तो वे स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर सकते हैं। मरीजों को होने वाली दिक्कतों के लिए उस वक्त अस्पताल प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि सरकार ने जब इस वर्ग के कर्मियों को स्थायी करने और अन्य भत्ते देने के लिए निर्देश जारी कर दिया है तो फिर कलावती शरन बाल चिकित्सालय के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को उन लाभों से क्यों वंचित रखा जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here