अन्ना हजारे का पांच किलोग्राम वजन कम हुआ

0
673

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन आज छठे दिन में प्रवेश कर गया और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले बुजुर्ग कार्यकर्ता का वजन पांच किलोग्राम से ज्यादा घट गया है। उनके सहयोगी ने यह दावा किया है।
हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने कहा कि अनशन की वजह से उनका रक्तचाप भी गिरा है। भाजपा के पूर्व सांसद और पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नाना पतोले ने भी रामलीला मैदान में हजारे से मुलाकात की। हजारे 23 मार्च से अनशन पर है। सोमवार को केंद्र ने अपने दूत महाराष्ट्र के मंत्री गिरिश महाजन को हजारे के पास भेजा था। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता को आस्त किया था कि उनकी अधिकतर मांगों पर ध्यान दिया जाएगा। हजारे केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त को नियुक्त करने तथा किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य देने की मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here