एम्स में सर्जरी की वेटिंग होगी कम-नए ब्लॉक में 12 ओपीडी और 200 नए बेड होंगे

रोबोटिक सर्जरी से होगा इलाज

0
843

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली ,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में यदि आप सर्जरी करना चाहते हैं तो आपके लिए नया साल यानी 2020 राहत वाला होगा। एम्स प्रशासन ने दावा किया है कि गंभीरावस्था में पहुंचे रोगियों को सर्जरी की डेट जल्द से जल्द यानी टाइम फ्रेम में डाक्टर के सुझाव के तहत ही दी जाएगी। इसके वर्तमान में तीन से चार साल तक कई मामलों में डेट मरीजोंको दी जाती है। एम्स में एक नया सर्जिकल ब्लॉक बनकर तैयार है जिसमें 12 ऑपरेशन थिएटर और 200 नए बेड होंगे जिससे सर्जरी के मरीजों को लंबे इंतजार से काफी राहत मिल जाएगी। फिलहाल एम्स में सर्जरी के लिए 2021 से लेकर 2024 तक की डेट दी जाती है जिसके चलते सर्जरी करवाने के लिए मरीजों को 3 से 4 साल तक इंतेजार करना पड़ता है। ऐसे में यह ब्लॉक इस वेटिंग को काफी हद तक कम कर देगा।
एम्स में शल्यक्रिया विभाग के अध्यक्ष डा. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स में पूरे देश से सर्जरी के पेशेंट आने के चलते यहां वेटिंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। डॉक्टर ऐसा नहीं चाहते लेकिन उन्हें मजबूरी में पेशेंट्स को इतनी लंबी डेट देनी पड़ती है। इस लंबी वेटिंग को देखते हुए ही कुछ साल पहले नए सर्जरी ब्लॉक बनाने की मांग की गई थी जिसे मंजूरी मिली। युद्धस्तर निर्माण कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अब वह ब्लॉक भी बनकर लगभग तैयार हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि इस नए साल के शुरु आती एक-दो महीनों में शुरू कर दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी सहूलियत मिल सके। इसके साथ ही नए ब्लॉक में पहले से ज्यादा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल जो तकनीक इस्तेमाल की जा रही हैं, वह भी आधुनिक हैं लेकिन इस ब्लॉक में एक-दो नई मशीनें लाई जाएंगी। जिसका इंस्टालेशन शुरू हो चुका है। अन्य औपचारिकताएं भी लगभग पुरी हो चुकी है। इसमें द रोबो विंसी के जरिए रोबोटिक का प्रयोग भी होगा।
एम्स में दिल्ली के मरीज कम:
एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक एम्स में आने वाले मरीजों में से आधे से ज्यादा मरीज दूसरे राज्यों के हैं। राजधानी के लोगों की संख्या यहां बेहद कम है। दिल्ली के यहां वही मरीज आते हैं जिन्हें दूसरे अस्पतालों में किसी सर्जरी की सुविधा नहीं मिल पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here