एम्स आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनने वाला दिल्ली का पहला अस्पताल बना

0
1317

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (एनएचए) के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही वह केंद्र के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाला दिल्ली का पहला अस्पताल बन गया है। एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया और एनएचए के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश अरोड़ा ने मंगलवार को एक औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
अस्पताल की प्रवक्ता डा. आरती विज ने कहा योजना के प्रावधानों के मुताबिक एम्स मंजूर पैकेजो के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को सभी उपचारात्मक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड से केंद्र की महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत -राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया था। इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का बीमा देना है। इससे 10.74 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा। इस योजना से लाभार्थी सुविधाओं का नकद रहित और कागज रहित लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here