महबूबा मुफ़्ती ने फिर उगला जहर बोली अनुच्छेद 370 हटाये जाने से जम्मू कश्मीर भारत से अलग होगा

0
867

भारत चौहान श्रीनगर,पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के बारे में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के लिए 2020 की समय सीमा संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इसी के साथ ही राज्य का देश से संबंध समाप्त हो जायेगा।
सुश्री महबूबा ने यहां अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्ण सिंह की टिप्पणी की भी ¨नदा करते हुए कहा कि उनके ( श्री सिंह के) पिता महाराजा हरि सिंह ने स्वयं ही अनुच्छेद 370 का रास्ता चुना था। उन्होंने कहा, ‘‘ आज वह एक अलग स्वर अलाप रहे हैं। मैं समझती हूं कि यह पूर्णत: गलत है और न ही उनकी प्रतिष्ठा से मेल खाता है।’’
भाजपा अध्यक्ष द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के लिए 2020 की समयसीमा तय किये जाने संबंधी बयान को लेकर किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उसी साल यह राज्य भी देश से अलग हो जायेगा।
सुश्री मुफ्ती ने कांग्रेस के घोषणापा में जम्मू कश्मीर के मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वैसा ही गठबंधन एजेंडा है , जैसा राज्य में गठबंधन सरकार के गठन से पहले पीडीपी और भाजपा के बीच हुआ था।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर से अफ्स्पा को निरस्त करना अगर राष्ट्र -विरोधी और सशस बलों को तोड़ने वाला है , तो भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों में अफ्स्पा क्यों हटाया। कश्मीर पर अलग मापदंड क्यों।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here