आसाम में 5 लोगो की निर्मम हत्या के बाद राजनीती तेज तृणमूल सांसद ने सोनोवाल का इस्तीफा मांगा

0
622

ज्ञान प्रकाश, कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने असम के तिनसुकिया जिले में पांच बांग्ला भाषी लोगों की हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के इस्तीफा की मांग की। बनर्जी ने इस मामले की की जांच अदालत की निगरानी में कराने की मांग की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष है। गुरूवार को हुई इस घटना के विरोध में अभिषेक ने दक्षिण कोलकाता में जाधवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा क्रांिसग तक शुक्रवार सुबह निकाली गयी रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम पांच बंगालियों की हत्या के मामले में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का इस्तीफा मांगते हैं और इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में की जाये। हमें सीबीआई पर कोई विश्वास नहीं हैं क्योंकि वहां अफसरों में आपस में ही खींचतान चल रही है।’’ हत्या के विरोध में पार्टी ने इस तरह की रैलियां प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी निकाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here