अफगानिस्तान में 20 अप्रैल को होगा राष्ट्रपति चुनाव

0
633

भारत चौहान नई दिल्ली/काबुल, अफगानिस्तान में बढती विद्रोहींिहसा के बीच संसदीय चुनावों के बाद अब राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी गयी है । राष्ट्रपति चुनाव अगले साल 20 अप्रैल को होंगे। देश में संसदीय चुनाव इस साल 20 अक्तूबर को होने हैं । अफगानिस्तानी अधिकारियों ने बताया है कि संसदीय चुनावों के ठीक छह महीने बाद राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे । मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी को उम्मीद है कि वह एक बार फिर राष्ट्रपति के पद पर चयनित होंगे । अफगानिस्तान के स्वतंत्र निर्वाचन आयोग के चेयरमैन अब्दुल बाडी सैयद ने चुनाव की घोषणा की और कहा कि सुरक्षा और अन्य पहलुओं का ध्यान रखा गया है । आयोग ने कहा कि आतंकवादी हमलों के बावजूद तीस लाख महिलाओं समेत कुल 90 लाख मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में रजिस्टर कराया था । मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का काम अप्रैल में शुरू हुआ था और इस दौरान रजिस्ट्रेशन केंद्र पर हमला भी हुआ था । विद्रोहींिहसा के बीच चुनावों से पहले अफगानिस्तान में सुरक्षा कींिचता बनी हुई है । आयोग के प्रवक्ता अब्दुल अजीज इब्राहिमी ने बताया, ‘‘सुरक्षा अब भी एक मुद्दा है लेकिन हमें आशा है कि तबतक हम इसे सुलझा लेंगे ।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here