सज्जन कुमार की जमानत के मामले हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी SIT को भी चुनौती की अपील करेंगे : मनजिंदर सिंह सिरसा

0
673

भारत चौहान नई दिल्ली
सज्जन कुमार को अग्रिम जमानत मिलने के फैंसले पर तुरंत अपनी पर्तिकिर्या देते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डी एस जी एम सी) के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान किया कि दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से जनकपुरी और विकासपुरी के तीन सिखों के हत्याकांड के मामलो में सज्जन कुमार की जमानत बारे दिए फैसले को दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

हाई कोर्ट की तरफ से सज्जन कुमार की पेशगी जमानत रद्द करने के लिए विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) की तरफ से पाई पटीशन रद्द करने के फैसले पर बयान देते हुए सिरसा ने कहा कि यह फैसला सिख भाईचारे के लिए हैरानी भरा है क्योंकि भाईचारा आशा कर रहा था कि निचली अदालत की तरफ से दी पेशगी जमानत हाई कोर्ट रद्द कर देगा। उन्होंने कहा कि सज्जन कुमार एक प्रभावशाली नेता है जो 1984 के सिख हत्याकांड के मामलों में पिछले 34 वर्षों से जांच एजेंसियों को चकमा देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि उसको तुरंत गिरफ्तार करके उस से हिरासती पूछ-ताछ होनी चाहिए जिससे हत्याकांड में उसके दोष साबित किए जा सकें।
आपको बता दे की कल दिल्ली हाईकोर्ट पंहुचे मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने पैर में लगी चोट और घुटने के दर्द के बाद भी कई घंटे खड़े होकर फैंसले का इन्तजार किया और इस फैंसले पर अपनी नाराजगी जताई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here