दिल्ली सरकार के मंत्री का घेराव सरकारी अधिकारियों ने दिल्ली सचिवालय में मंत्री का घेराव किया

0
1490

नई दिल्ली, 20 फरवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई के कुछ घंटों बाद दिल्ली सचिवालय में आज सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राज्य के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन का घेराव किया ।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नारेबाजी की और दोपहर हुसैन को छठी मंजिल पर स्थित उनके कार्यालय में जाने से रोका ।
सूत्रों ने बताया कि बाद में पुलिस को उन्हें उनके कार्यालय तक स्कार्ट करना पडा ।
घटना के बारे में हुसैन ने बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह सरकारी कर्मचारी हैं लेकिन मैं उन्हें पहचान लूंगा ।’’
बाद में मंत्री ने आईपी एस्टेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी और खुद पर हमला किये जाने का आरोप लगाया ।
हालांकि, दिल्ली सरकार कर्मचारी संगठन के महासचिव दीपक भारद्वाज ने इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि जब नारेबाजी हो रही थी तभी मंत्री आये लेकिन किसी ने उनके साथ हाथापाई नहीं की ।
सैकडों सरकारी कर्मचारी सचिवालय की दूसरी मंजिल पर एकत्र होकर उन आप विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे जिन्होंने मुख्य सचिव के साथ कथित रूप से हाथापाई की थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here