एनएसई को अभी और ऊंचे जाना है: मनमोहन सिंह

0
711

भारत चौहान नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) को आगे और नयी ऊंचाइयां कायम करनी है। श्री सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में इस शेयर बाजार का 25 साल पहले उद्घाटन किया था। एनएसई के 1994 में शुरू होने के दौर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय देश के भविष्य के बारे में जो भी मन में बात आए उसे व्यक्त करने का समय था और वित्तीय क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों को लेकर लोगों में कई संदेह थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे देश के लिये सौभाग्य रहा है कि वे संदेह गलत साबित हुए।’’पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि 1991 में तथा उसके बाद के सुधारों ने दुनिया में तीव्र वृद्धि वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक उभरते भारत के लिये आधारशिला रखी। एक्सचेंज ने अपने रजत जयंती वर्ष उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि एनएसई राष्ट्रीय महत्व का संस्थान रहा है और देश के पूंजी बाजार के रूपांतरण तथा बाजार में भरोसे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि एनएसई बाजार विकास के जरिये देश की आर्थिक वृद्धि तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के वैिक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण में अहम भूमिका निभाता रहेगा..।’’ इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद के संदेश पढे गये। उन्हें कार्यक्रम में भाग लेना था लेकिन व्यस्तता के कारण वह नहीं आ सके। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘भारत में एनएसई सबसे बड़ा और सर्वाधिक महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थान है। एनएसई स्थिर, पारदर्शी और वैिक स्तर पर भरोसेमंद बाजार मंच उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे भारतीय तथा वैिक निवेशकों का भारत पूंजी बाजार पर भरोसा बढा है।’’ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये बेहतर अवधि अभी आनी है क्योंकि भारत में केवल दो प्रतिशत परिवार ही पूंजी बाजार में निवेश करते हैं जबकि अमेरिका जैसे विकसित देशों में यह 40 प्रतिशत है। इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here