कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, जवान घायल

0
595

अर्शदीप कौर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद सेना और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया और एक जवान घायल हो गया।
इस बीच, चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने बारामूला में हमाम के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों को मारने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है।
रक्षा मांलय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि उन्हें आतंकवादियों के छिपने की खुफिया सूचना मिलने पर उत्तर कश्मीर में बुधवार सुबह बारामूला जिले के सोपोर के रफियावाद में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा रफियाबाद के पूरे जंगल के इलाकों को सील कर दिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बल जब घने जंगल की ओर बढ़ रहे थे, वहां छिपे आतंकवादियों ने तलाशी अभियान बल पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को सेना के बेस अस्पताल भेजा गया। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी और दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान सुरक्षा बलों की गोली से चार आतंकवादी ढेर हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here