भव्य शिव दरबार में 55 दिवसीय महाशिवपुराण आज से प्रतिदिन होगा विशाल भंडारे का आयोजन

1 करोड 11 लाख पार्थिव शिवलिंग की स्थापना और पूजा का भी होगा आयोजन

0
162

नई दिल्ली, श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठाधिपति राष्ट्रीय संत सर्वधर्म दिवाकर डॉ. श्री वसंत विजय जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में 11 अगस्त से 5 अक्टूबर 2023 तक 55 दिवसीय शिव महापुराण, यज्ञ, अखंड रुद्राभिषेक महा उत्सव की संपूर्ण तैयारी हो गई है । 55 दिवसीय महाउत्सव के दौरान एक करोड़ 11 लाख पार्थिव शिवलिंग स्थापना और पूजा का भी आयोजन किया जाएगा । मार्कंडेय हाल छतरपुर मंदिर में आयोजित होने वाले विशाल महा उत्सव में भक्तों के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

55 दिवसीय शिव महा अनुष्ठान के दौरान सुबह 9 बजे से 12 तक मंगलदायक विशेष साधना आराधना दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सुखप्रदायक शिवपुराण कथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक लाखों दैविक मंत्रों के साथ कल्याणकारी महायज्ञ और रात्रि 8 बजे से भजन संध्या में भजनों की सरस धारा प्रवाहित होगी। छतरपुर मार्कंडेय हाल में सजे दिव्य शिव दरबार में संत श्री वसंत विजय महाराज जी के श्रीमुख से अनन्य शिव भक्तों की भक्ति गाथा का श्रवण आपके जीवन को धन्य कर देगा। ऐसा ऐतिहासिक दिव्य मौका आपके जीवन में दोबारा देखने सुनने को नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here