सप्ताहभर में स्वाइन फ्लू के मिले 460 मरीज – दिल्ली में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 2700 पार – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सामने आई रिपोर्ट

0
556

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, जीवन के लिए माने जाने वाला अति खतरनाक एचन1एन1 यानी स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। भले ही दिल्ली के मौसम में हल्की गर्माहट देखने को मिल रही हो, लेकिन स्वाइन फ्लू के वायरस अभी भी पहले जितनी गति से ही लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। सप्ताह भर में दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में फ्लू की चपेट में आने के बाद 460 मरीज स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कराए गए। बीते माह 1 जनवरी से संकलित किए गए आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो दिल्ली में 24 फरवरी तक स्वाइन फ्लू का आंकड़ा 2700 पार कर चुका है।
बुधवार को सामने आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 24 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के 2738 मरीज पॉजीटिव मिले हैं। जबकि सात लोग अभी तक मौत की चपेट में आ चुके हैं। रिपोर्ट के ही मुताबिक 17 से 24 फरवरी के बीच दिल्ली में 460 मरीज फ्लू के कारण बीमार पड़े हैं।
विशेषज्ञों की नजर में:
मैक्स कैथलैब के निदेशक डा. विवेका कुमार के अनुसार जिस तरह से मौसम की आद्र्रता में नमी दर्ज की जा रही है, इइके तहत आने वाले दिनों में एच1एन1 विषाणु पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। सफदरजंग अस्पताल के डा. जुगल किशोर का कहना है कि फ्लू मौसम के अनुसार चलता है। अक्सर देखने को मिलता है कि मौसम में बदलाव के दौरान फ्लू ज्यादा सक्रिय रहता है। जैसे जैसे मौसम में परिवर्तन आता है फ्लू का असर कम होने लगता है। उनका कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह तक काफी कमी देखने को मिल सकती है। वहीं मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियालॉजिस्ट डा. रजनीश मल्होत्रा का कहना है कि भले ही फ्लू का असर आने वाले दिनों में कम हो, लेकिन दिल के मरीजों को सतर्कता बनाए रखना है। जो लोग पहले से ही दिल की सर्जरी या एंजियोप्लास्टि करा चुके हैं, या जिन्हें मुधमेह के साथ साथ रक्तचाप की परेशानी भी हो। ऐसे लोगों के लिए जरूरी है कि वे फ्लू को लेकर खासा सतर्क रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here