आईएफएफआई 2018 में प्रदर्शित होंगी 10 इजराइली फिल्में

0
804

ज्ञान प्रकाश, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आई एफ एफ आई) में इजराइल की 10 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा जिनमें ‘वर्किंग वुमन’ और ‘लॉंिगग’ शामिल हैं। गोवा में 49वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2018 का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक किया जाएगा। इस बार इस महोत्सव में इजराइल ‘फोकस कंट्री’ है। मुंबई स्थित इजराइली वाणिज्य दूतावास के सहयोग के साथ इस महोत्सव के लिए 10 इजराइली फिल्मों का चयन किया गया है। अवी नेशर द्वारा निर्देशित ‘द अदर स्टोरी’ संबंधित खंड में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म होगी। मिचल अवियाद की फिल्म ‘वर्किंग वुमन’ में कार्यस्थल पर महिलाओं के शोषण को दिखाया गया है और इसमें लिरोन बेन श्लश की सशक्त भूमिका है। इसे 2018 के टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में समकालीन वि सिनेमा वर्ग में प्रदर्शित किया गया था। ‘लॉंिगग’ में अधेड़ उम्र के अविवाहित इजराइली व्यक्ति की कहानी को बयां किया गया है। ‘शालोम बॉलीवुड : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियन सिनेमा’ (2017) में दुनिया के सबसे बड़े फिल्मोद्योग के इतिहास को संगीत और नृत्य के जरिये दिखाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here