दिल्ली के वजीराबाद बैराज से यमुना का बहाव जलीय जीवन के लिए अनुपयुक्त: एनएमसीजी

0
827

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, दिल्ली में वजीराबाद बैराज से यमुना का बहाव बुरी तरह दूषित है और जलीय जीवन के लिये अनुपयुक्त है। एक अध्ययन के शुरुआती नतीजों में यह बात सामने आई है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्रायोजित एक अध्ययन कर रहे उत्तराखंड स्थित राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान ने हाल में राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा गठित यमुना निगरानी समिति (वाईएमसी) को अपनी शुरुआती रिपोर्ट सौंपी है। नदी जल के नमूनों की जांच के बाद वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया, ‘‘पल्ला (वजीराबाद बैराज से नीचे) से नदी का बहाव बेहद दूषित हैं और इस पर तत्काल ध्यान दिये जाने की जरूरत है।’’ वैज्ञानिकों ने नदी जल में पीएच, विद्युल चालकता, घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा, जैव रसायनिक ऑक्सीजन की मांग, कुल नाइट्रोजन आदि जैसे आवश्यक पैमानों की जांच की। अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस क्षेत्र में नदी जल जलीव जीवन के लिये उपयुक्त नहीं है। पल्ला और दिल्ली रेलवे पुल के बीच क्षेत्र के दौरे के दौरान जिन सात नालों की पहचान की गई उनमें पांज स्थानों पर घुलनशील ऑक्सीजन के स्तर का पता नहीं लगाया जा सका।’’ वैज्ञानिकों के दल ने सात-आठ जून को सव्रेक्षण किया था और पाया कि घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा वजीराबाद बैराज से आगे ऐसी है कि उसका पता नहीं लगता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here