अभी नहीं तो कभी नहीं होगा मंदिर निर्माण : श्यामाचरण

0
795

भारत चौहान,प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद श्यामाचरण गुप्त ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का यही उचित समय है और अब भी यदि इस दिशा में पहल नही होती है तो आगे 50 सालों में यह संभव नही होगा।
श्री गुप्ता ने रविवार को अपने आवास पर यूनीवार्ता से कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, इतना बड़ा बहुमत मिलना अब आसान नहीं है। मंदिर निर्माण का इससे बेहतर अवसर अब नहीं मिल सकता। अगर मंदिर का निर्माण इतने बहुमत के बाद भी अभी नहीं बना तो आगामी 50 सालों में ऐसा बहुमत मिलेगा या नहीं, कुछ कहा नही जा सकता। मंदिर का निर्माण तब अधर में लटक जायेगा।
प्रयागराज के सांसद ने कहा कि श्रीराम मंदिर बन जाये, खुशी की बात है। यह बहुत लम्बा प्रकरण भी है। उन्होंने बताया कि 1992 में यह वातावरण तैयार हुआ था। उसके 25 साल बाद अब समय आया है। जब हमारा पूरा बहुमत है। अब ऐसा बहुमत आने में फिर 50 साल लगेंगे।
उन्होंने कहा कि वैसे सभी चाहते हैं मंदिर निर्माण भाजपा के कार्यकाल में हो। अगर निर्माण में अब हीला हवाली हुई तो मंदिर निर्माण अधर में पड़ सकता है। असली हिन्दुत्व की भावना रखने वाला मंदिर निर्माण चाहता है। अगर पार्टी से इसे जोडा जाये तो असली हिन्दुत्व की भावना रखने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) और वि हिन्दू परिषद (विहिप) के हैं जो भाजपा में हैं। उन्होंने कहा कि ओरिजनल पुराना भाजपाई जो है उसमें हिन्दुत्व की भावना कूट-कूट कर भरी है लेकिन जो नया भाजपाई है उसमें तमाम प्रकार के गुण और दोष वाले व्यक्ति आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here