कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान से टकराया वाटर टैंकर, कोई हताहत नहीं

0
634

ज्ञान प्रकाश,कोलकाता हवाई अड्डे पर खड़े कतर एअरवेज के एक विमान को पानी के एक टैंकर ने बुधवार देर रात टक्कर मार दी। घटना के समय यात्री विमान में चढ रहे थे लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि दोहा के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को तत्काल खाली कराया गया ताकि टक्कर से हुए नुकसान को आका जा सके। कतर एअरवेज ने एक बयान में कहा कि पानी पहुंचाने वाले एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिससे वह विमान से जा टकराया। एएआई प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दो पायलट समेत चालक दल के 12 सदस्य और सभी 101 यात्रियों को पास के होटल में ठहराया गया है। वे अब शुक्रवार तड़के तीन बजे दोहा के लिए रवाना होंगे।‘‘ एएआई अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पानी के टैंकर में कुछ तकनीकी दिक्कत थी और उसका ब्रेक सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। वहीं डीजीसीए के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के आधार पर हम कदम उठाएंगे।‘‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here