कोरोना के तीन स्टेज होते हैं, दूसरे स्टेज में मरीज को प्लाज्मा देने से ठीक होने की संभवना अधिक- डाॅ. सरीन

0
521

भारत चौहान नई दिल्ली, डाॅ. सरीन ने बताया कि कोरोना बीमारी के तीन फेज होते हैं। पहला, वायरस फेज कहते हैं। इसमें वायरस शरीर के अंदर आता है। दूसरा, इसे पल्मोनरी फेज कहते हैं। जिसमें फेफड़े के अंदर जख्म आने लगते हैं। उसके कारण मरीज को सांस की परेशानी होने लगती है। तीसरा, इसमें साइकोकाइन निकलते हैं। अगर मरीज तीसरे स्टेज में आता है, तो उसके अंगों को फेल होने की स्थिति आ जाती है। मरीज दूसरे फेज में आता है, जिसमें फेफड़े के अंदर संक्रमण है, लेकिन बाकी अंग चल रहे हैं। उस स्टेज के अंदर अगर हम प्लाज्मा दें, तो वायरस को भी कम कर सकते हैं और अंगों को फेल होने से बचा सकते हैं। प्रथम, स्टेज में यह पकड़ में नहीं आता है। हम सिर्फ बचाव व पता लगा सकते हैं। अगर मरीज 7 से 15 दिन के अंदर आ जाए, जिसे सांस की परेशानी है और उसमें बाकी अंग फेल नहीं हो, ऐसे व्यक्ति में प्लाज्मा थैरेपी कारगर हो सकता है। हमने शुरू में इसका परीक्षण बहुत ही सावधानी पूर्वक शुरू की थी और हमें खुशी है कि चार मरीजों में उत्साह वर्धक परीणाम आए हैं। एलएनएच अस्पताल में भर्ती और दो-तीन मरीजों को आज हम प्लाज्मा थैरेपी दे सकते हैं।

डाॅ.’ सरीन ने बताया कि इस थैरेपी के फायदे काफी हैं। अगर मरीज को यह थैरेपी दी जाए, तो वह तीसरे स्टेज, जिसे हम साइकोकाइन स्पाॅर्म कहते हैं, उस स्टेज पर मरीज न जाए, जिससे अंग फेल हों और फेफड़े के संक्रमण तेजी से ठीक हो जाएं। यह हमारा मुख्य उद्देश्य है। ऐसी थैरेपी अभी और कोई नहीं है। मान लीजिए कि हमें 20 मरीजों में थैरेपी करनी है, तो मुझे लगता है कि हमारे यह मरीज 10 से 15 दिन में ठीक हो जाएंगे। सभी की दुआएं रहीं, तो हो सकता है कि हम एक लीड ले सकते हैं कि यह थैरेपी अच्छी है।

प्लाज्मा देने से डोनर को कोई कमजोरी नहीं होती-डाॅ़ सरीन

डाॅ. सरीन ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी में अभी कई दिक्कतें हैं। जिन लोगों को कभी कोरोना हुआ और रिकवर हो गए हैं, लेकिन अभी वे क्वारंटीन में हैं। अगर वो लोग हमें ब्लड देंगेे, तभी तो हमें एंटी बाॅडिज मिलेगी। इस समय हमंे उन लोगों की जरूरत हैं कि वे अपनी देशभक्ति दिखाएं। कुछ दिन पहले एक युवा लड़का था। वह रात एक बजे आया। हमें उस समय प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी। हम चाहते थे कि किसी तरह से उसे प्लाज्मा मिल जाए, लेकिन हमें पूरे दिन प्लाज्मा नहीं मिला और अगले दिन सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। उस दिन हमें सुबह 7 बजे प्लाज्मा मिल पाया। दिन भर पूरी टीम उदास रही कि क्या हमारे यहां ऐसे लोग नहीं हैं, जो कोरोना से ठीक होकर घर पर हैं, क्या वो ब्लड नहीं दे सकते हैं। डाॅ सरीन ने कहा कि यह ब्लड डोनेशन भी नहीं है। जैसे हमने कई बार ब्लड दे दिया तो कोई भी मरीज ट्रांसप्लांट का होता है, सबसे पहले उसे हम ब्लड दे देते थे। इसके बाद हमें दोबारा ब्लड देने के लिए तीन महीने तक इंतजार करना पड़ता है। आपने देखा होगा कि डेंगू के लिए ब्लड से प्लेटलेट्स निकाल लिया जाता है और बाकी ब्लड शरीर के अंदर आ जाता है। उसी तरह प्लाज्मा के अंदर भी एक मशीन होती है। खून उसमें से जाता है और थोड़ा सा एंटी बाॅडिज लिया जाता है और बाकी खून वापस आ जाता है। इसमें कोई कमजोरी नहीं होती है। अगर आप चाहें, तो 10 दिन बाद दोबारा प्लाज्मा दे सकते हैं। लेकिन ब्लड तीन महीने तक नहीं दे सकते हैं।

प्लाज्मा डोनेट करने वालों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-डाॅ सरीन

डाॅ. सरीन ने कहा कि दूसरी बात यह है कि अगर आप ब्लड देते हैं, तो आप में नया खून बनता है। आप जवान महसूस करते हैं। लंबी आयु के लिए ब्लड डोनेशन एक अच्छा माध्यम है। हमारी जिम्मेदारी है कि ब्लड देने वाले को कोई नुकसान न हो। पहले उसका हीमोग्लोबिन चेक होता है, वजह या कोई लक्षण नहीं है आदि पूरा चेक करने के बाद लिया जाता है। हमारे लिए डोनर की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। मैं आप से अपील करना चहता हूं कि आप सभी लोग ब्लड दान करने के लिए आगे आएं। अगर हम प्लाज्मा डोनेट दो दिन में कर दें, तो मुझे लगता है कि हम सारे मरीजों में इसका प्रयोग कर सकते हैं। अभी यहां दो दर्जन से अधिक मरीज हैं और हो सकता है कि सभी को इसकी जरूरत हो। आप लोग आगे आएं और हमें प्लाज्मा डोनेट करें। हमारी टीम मरीज के उपर पूरी जी-जान से लग कर उनको सुपरवाइज करेगी, उनको प्लाज्मा आदि देने पर, हो सकता है कि वे ठीक हो जाएं। प्लाज्मा थैरेपी का एक और फायदा है। इसमें ज्यादा खर्चा नहीं है। विदेश से मंगाई जाने वाली दवा काफी खर्चीली है। हम लोग इसे नहीं ले सकते हैं। प्लाज्मा थैरेपी उसके मुकाबले में काफी कम खर्चीली है। अगले दिनों में हम काफी अच्छी परिणाम बता सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here