सर्दियों में कश्मीर के लिए ऊंचे विमान किराए का मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने उठाया राज्यपाल ने

0
595

ज्ञान प्रकाश श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सर्दियों में विमान कंपनियों द्वारा श्रीनगर की उड़ानों के लिये बहुत ऊंचा किराया वसूलने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का रविवार को आग्रह किया। मलिक ने प्रधानमंत्री की उपस्थिति में यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं कश्मीरी लोगों की ओर से एक मांग रखना चाहता हूं । सर्दियों के समय हमारे लोग फंस जाते हैं और विमान कंपनियां दिल्ली जाने आने का टिकट 28 हजार रुपये में बेचती हैं। 28 हजार रुपये में एक आदमी दुबई जाकर लौट सकता है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले होते हैं जब विद्यार्थियों को परीक्षा के लिये जाना होता है या लोगों को अचानक किसी कारण से यात्रा करनी पड़ती है। मलिक ने कहा, ‘‘इससे बड़ी नाइंसाफी और क्या होगी? ऐसे में राज्य में पर्यटन कैसे बढेगा? ऐसे में राज्य कैसे प्रगति करेगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह (अत्यधिक कीमतों पर लगाम लगाना) मेरी एकमात्र मांग है और मुझे उम्मीद है कि आप दिल्ली पहुंचते ही इस मांग को पूरा करेंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here