लव जिहाद धर्मांतरण को रोकने में दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका । चम्पत राय

0
918

भारत चौहान दिल्ली, इंद्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की ओर से पूरे भारतवर्ष में हित चिंतक अभियान चलाया जा रहा है हित चिंतक अभियान के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री चंपत राय जी ने कहा दुर्गा वाहनी मातृशक्ति की ओर से पूरे भारत में लव जिहाद धर्मांतरणको रोकने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने कहा कि अगर माता और बहनें संस्कारित है तो उससे पूरा परिवार स्वत ही संस्कारित हो जाता है क्योंकि प्रत्येक घर परिवार के मूल में माता और बहनों के द्वारा ही समस्त परिवार की गतिविधियां अपने द्वारा ही संचालित की जाती है और विहिप सदैव माता बहनों को देवी तुल्य मानते हुए हिंदू समाज के लिए दुर्गावादी मातृशक्ति के नाते लगातार यह कार्य सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव से निरंतर करते आ रहा है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश जी ने कहा आज देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है यहां कुछ राजनीतिक दल देशद्रोही गतिविधियों का गुणगान बड़े ही चाव से करते हैं और हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर भी चोट करने से भी नहीं चूकते हमें संगठित होकर ऐसे असामाजिक तत्वों का मुंह तोड़ जवाब देना होगा विहिप महिला सुरक्षा महिलाओं का सम्मान स्वालंभन के लिए प्रयासरत है और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान करता है महिलाओं को असुराक्ष की भावना को दूर करने के लिए दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है
प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख महेंद्र रावत जी के अनुसार दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति हित चिंतक अभियान पूरे देश भर में प्रत्येक जिलों में 25 सितंबर से 09 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है इसमें लाखों माताएं, बहनों के जुड़ने की उम्मीद है इस अवसर पर प्रान्त संयोजिका कुसम जी , प्रान्त सह संयोजिका किरण जी , विभाग संयोजिका अनिता जी एवं सेकड़ो माताएं ,बहने मौजूद रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here