कोरियाई संकट को हल करने के लिए प्रयास समन्वित होने चाहिए: रूस

0
646

भारत चौहान मॉस्को रूस के उप विदेश मंी इगोर मोरगुलोव ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप का संकट सुलझाने के प्रयास धीरे और समन्वित होने चाहिए और किसी भी एकतरफा कार्रवाई से कोई नतीजा सामने नहीं आएगा।
श्री मोरगुलोव ने संवाद समिति तास को शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा कि कोरियाई संकट को सुलझाने के प्रयास धीरे धीरे किए जाने चाहिए और इसमें शामिल पक्षों को अपनी तरफ से हर संभव समर्थनकारी कदम भी उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह बात भी समझ लेनी चाहिए कि इन प्रयासों में कोई भी कठोर कार्रवाई वांछित नतीजों को हासिल करने में बाधा डालेगी। उन्होंने कहा कि यही द्वष्टिकोण नौ अक्टूबर को मास्को में रूस ,चीन और उत्तर कोरिया के उप विदेश मांियों की बैठक में अपनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here