नौका सवारी बताएगी कितनी प्रदूषित हैं भारत की प्रमुख नदियां

0
722

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, वैज्ञानिकों ने पिछले सप्ताह सेंसर से लैस एक नौका से प्रदूषण वाले स्थानों का पता करने तथा वास्तविक समय में जल की गुणवत्ता जांच करने के लिए यमुना के एक हिस्से का दौरा किया। यहां निगमबोध घाट से शुरू हुई नौका यात्रा में सेंसर उन स्थानों के बारे में बता सकता है जहां गंदा पानी नदी में गिरता है। सेंसर से तीक्षणता के स्तर का मानचित्र, घुली हुई ऑक्सीजन और यौगिक पदार्थ सहित उन अन्य कारकों का पता लगाया जा सकता है जो नदी के जल को मानवों तथा जलीय जीवों के लिए अयोग्य बनाते हैं। यह नौका यात्रा टाटा विकास केन्द्र, शिकागो विविद्यालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), वाराणसी के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा ‘इंटरनेशनल इनोवेशन कोर’ के सहयोग से विकसित ‘वॉटर टू क्लाउड’ परियोजना का हिस्सा थी। यमुना में नौका से दौरा करने से कुछ दिन पहले, अनुसंधानकर्ता इस पण्राली की क्षमता दिखाने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी पर गये थे। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य वास्तविक समय डेटा वाले सेंसरों के जरिये बेहतर जल गुणवत्ता निगरानी प्लेटफॉर्म तथा गंगा एवं यमुना सहित प्रमुख नदियों तथा महत्वपूर्ण झीलों में प्रदूषण के स्थल बताना हैं। ‘वॉटर टू क्लाउड’ परियोजना के प्रबंधक और टीम प्रमुख प्रियांक हीरानी ने कहा कि परियोजना निरंतर और वास्तविक समय में जल गुणवत्ता निगरानी पण्राली के लाभों को तलाश करती है जो चेतावनी पण्राली के रूप में काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here