दिल्ली की घटनाओं को लेकर गाजियाबाद में प्रशाशन अलर्ट पर

0
473

मयंक गौड़ गाजियाबाद , दिल्ली की घटनाओं को लेकर गाजियाबाद में प्रशाशन है अलर्ट पर है.जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी का बड़ा निर्णय डीएलएफ पुस्ता रोड, लालबाग एवं लोनी बॉर्डर दिल्ली जाने वाले मार्गों को पूर्णतया सील कर दिया गया है .
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा भी  एडवाइजरी जारी  की गई है । जिसके अंतर्गत जनसामान्य दिल्ली जाने के लिए इन तीनों मार्गों को अवॉइड करने की सलाह दी हैऔर जनपद में धारा 144 लागू  जनपद में आज शाम 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक शराब की दुकानें बंद करने के दिए गए हैं।
आपको बता दे कि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के डीएम गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने बताया कि  दिल्ली में घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं पूरे जनपद गाजियाबाद में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा निरंतर संयुक्त रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में अमन चैन एवं मानकों के अनुसार शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आज बड़ा निर्णय लेते हुए डीएलएफ पुस्ता रोड, लालबाग एवं लोनी बॉर्डर दिल्ली जाने वाले रास्तों को पूर्ण तरह सील कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि रात्रि 12:00 बजे तक शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद में धारा 144 लागू है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनसामान्य का आह्वान करते हुए दिल्ली जाने वाले सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि सील किए गए मार्गों को सभी नागरिक अवाइट करते हुए अन्य मार्गों से दिल्ली पहुंचने के लिए अपने मार्गों का चयन करें। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं अमन चैन बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर रूप से संयुक्त रूप से क्षेत्रों का लगातार भ्रमण भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here