सस्पेंस: कांग्रेस या आप किसे मिलेगा सरना बंधुओं का समर्थन -शिरोमणि अकाली दल बादल और जागो बीजेपी को कर रहे हैं समर्थन

सरना बंधुओं की शिरोमणि अकाली दल दिल्ली आज कर सकता है एलान

0
512

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , दिल्ली विधानसभा चुनावों की 70 सीटों पर चुनाव प्रचार चरम पर है। लेकिन कुछ सीटों पर सिख अैर पंजाब वोटर चुनावों में अहम् भूमिका निभाते हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां सिखों व पंजाबियों सेजुड़ी ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को अपनी तरफ करने पर आमादा हैं। शिरोमणि अकाली दल (बादल) और जागो ने पहले ही भारतीय जनता पार्टी (पार्टी) को समर्थन का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सिर्फ राजनीति से जुड़ी बड़ी पार्टी के समर्थन का इंतजार है। चुनाव प्रचार 6 फरवरी को सायं 5 बजे खत्म हो जाएगा और मतदान 8 फरवरी को निर्धारित है। यानी सिर्फ अब तीन दिन शेष है बावजूद इसके सरना बंधुओं ने अपने मन की बात शेयर नहीं की है।
बता दें कि फिलहाल सरना बंधुओं की शिरोमणी अकाली दल दिल्ली ने किसी भी राजनीति पार्टी को समर्थन नहीं दिया है। सिख राजनीति से जुड़े दिग्गज विशेषज्ञों का तर्क है कि सरना बंधुओं की भी दिल्ली में सिर्फ व पंजाबियों पर अच्छी पकड़ है। यह दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी में भी काबिज रह चुके हैं। ऐसे में यदि यह कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में से किसी को समर्थन देते हैं तो यह उस पार्टी के लिए एक अच्छे साइन माने जा सकते हैं। हालांकि विपक्षी पार्टियां कई बार शिरोमणि अकाली दल दिल्ली पर कांग्रेस समर्थित होने का आरोप लगाती रही हैं। लेकिन अंदर खाते में यह बात चल रही है कि इस बार सरना बंधु आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दे सकते हैं। सरना बंधुओं की ओर से मंगलवार को पार्टी आफिस में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं इसमें सरना बंधु यह घोषणा कर सकते हैं कि वह दिल्ली विधानसभा चुनावों में किस पार्टी का समर्थन करें रहे हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें सरना बंधी आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिलते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को लेकर यह कहा जा रहा है कि सरना बंधु दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के समर्थन में है। बहरहाल देर रात अकाली दल दिल्ली ने इसे नकारते हुए सिर्फ यही कहा कि चौबीस घंटे में ससस्पेंस खत्म हो जाएगा। तब तक आप इंतजार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here