सेवानिवृत्त कर्नल से तीन करोड़ रूपये की धोखाधड़ी

0
683

भारत चौहान नयी दिल्ली, सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के समक्ष एक शिकायत दर्ज करायी है जिसमें उन्होंने बीमा पॉलिसियों में निवेश का झांसा देकर तीन करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। शिकायत के आधार पर 18 अक्टूबर को दो लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। अपनी शिकायत में कर्नल रघुजीत सिंह ने कहा कि उन्हें कुछ बीमा कंपनियों में निवेश का पल्रोभन दिया गया और विभिन्न बैंक हस्तांतरण के माध्यम से एक बीमा एजेंट और उसके सहयोगी को लगभग 50 लाख रुपये दिए। कर्नलंिसह ने बताया कि बीमा एजेंट ने अगस्त 2014 में अपना फोन बंद कर लिया। सितंबर 2017 में उनसे एक व्यक्ति ने संपर्क किया और नेशनल इंशोरेंस काउंसिल का वकील होने का दावा किया । उसने उन्हें उनके पैसे वापस दिलाने का भरोसा दिया। अक्टूबर 2017 और अगस्त 2018 के बीच कर्नलंिसह ने वकील और उसके सहयोगियों को बेहतर बोनस और अपने पैसे सूद के साथ वापस पाने के नाम पर करीब 2 .40 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये। हालांकि,ंिसह ने बताया कि 29 सितंबर के बाद उनके फोन स्विच ऑफ हो गये। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है और आरोपी व्यक्ति का पता लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here