रोबो सर्जन्स ने दिल और चेस्ट के मध्य विकसित सबसे बड़े ट्यूमर को हटा रोगी को दी नई जिदंगी -न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक सर्जरी की ली गई मदद

0
632

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , तमाम जटिलताओं के बावजूद भारतीय सर्जन्स अब अत्याधुनिक और जोखिम रहित मिनिमली इनवेसिव सर्जरी क्षेत्र में नई इतिहास रचा है। फिजी देश के इकोपो मोलोटी प्रांत के 54 वर्षीय निवासी तुवालु के दिल और छाती के मध्य थोरैसिक कैविटी के भीतर (13 गुणा 11 सेंटीमीटर) लंबे थायराइड ट्यूमर को रोबोट-असिस्टेड थोरैसिक सर्जरी की मदद से सफलता पूर्वक हटा दिया। करीब 4 घंटे चली इस सर्जरी में 22 डाक्टरों समेत 12 नर्सिग स्टाफ शामिल थे। बुधवार को बीएलके सुपरस्पेशिलिटी हास्पिटल में सर्जिकल आन्कोलॉजी एंड रोबोटिक सर्विसेज के प्रमुख डा. सुरेंद्र डबास ने दावा किया कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से रेट्रोस्टर्नल थायरॉयड ग्रंथि हटाने वाली भारत की सबसे बड़ी सर्जरी में से एक है। डाक्टरों ने रोबोटिक प्रक्रिया के माध्यम से देश की सबसे बड़ी रेट्रो स्टर्नल थायरॉयड ग्रंथि सर्जरी होने का दावा किया।
ऐसे हुई सर्जरी:
इस ट्यूमर को छाती की हड्डी को काटकर निकाला जा सकता था, लेकिन इस मामले में चुनौती यह थी कि रोबोट से इसे न्यूनतम इनवेसिव तकनीक से हटा दिया जाए, क्योंकि मरीज विशेष रूप से रोबोटिक सर्जरी के लिए भारत आए थे। डा. डबास ने कहा कि हमने सीने की सीटी एंजियोग्राफी और सीटी गाइडेड ट्रकट बायोप्सी से उनकी जांच की, जिससे एक कोलाइड गोइटर (बिनाइन बीमारी) दिखा, और यह दिल से उत्पन्न होने वाली मुख्य धमनियों के बीच था।


चुनौतियां थी ज्यादा:
ओंको सर्जन के सहायक निदेशक डा. अनी शर्मा के अनुसार थोरैसिक और सर्वाइकोथोरेसिक थायरॉयड संबंधी विकृतियों को सही तरीके से सर्जरी करने में सशक्त माध्यम है। ट्यूमर इतना बड़ा था कि यह विंडपाइप को संकुचित कर रहा था और ट्यूमर के ऊपर कई बड़े कोलेटरल से बांई ऊपरी लिम्ब की नस पूरी तरह से जुड़ गई थी। टेबल टेनिस कोच तुवालु पिछले कुछ वर्षो से सांस लेने में कठिनाई और खांसी से पीड़ित थे। उन्होंने अपने मूल देश में कई डॉक्टरों को दिखाया था, लेकिन उनके लक्षणों से उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। उनकी छाती के भीतर एंटीरियर मीडियास्टिनम में एक बड़ा ट्यूमर होने का पता चला था और डॉक्टरों ने ओपन चेस्ट सर्जरी कराने की सलाह दी थी। डाक्टरों ने रोबोटिक प्रक्रिया के माध्यम से देश की सबसे बड़ी रेट्रो स्टर्नल थायरॉयड ग्रंथि सर्जरी होने का दावा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here