इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन और जॉनसन और जॉनसन की इमारत ब्लू की गयी

0
1065

भारत चौहान,दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का नजारा आज शाम कुछ अलग ही दिखाई दिया जंहा आमतौर पर रोजाना राष्ट्रपति भवन की मुख्य ईमारत का अंदर वाला मुख्या भाग दूधिया रौशनी से जगमग रहता है आज वही हिस्सा नीले रंग का दिखाई दिया.लोगो के लिए ये अलग ही अनुभव था.अब आपको इसी कहानी भी बता देते है दरअसल कल 20 नवम्बर को इंटरनेशनल चिल्ड्रन डे है और ये नीला रंग उसी को सेलिब्रेट करने के लिए किया गया है भारत सरकार के  साथ मिलकर यूनिसेफ ने #Goblue नाम से एक अभियान की आज शुरुआत की गयी है जिसका मकसद है स्कूलों में बच्चो को सुरक्षित और सपोर्टिव वातारण देना.इससे पहले टीकाकरण उसके बाद सवच्छता अभियान और अब #goblue ये कार्यकर्म जल्द ही देश के अंदर शुरू किये जाने वाले है जिससे बच्चो को बड़ा ही फायदा मिलने वाला है
आज दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के साथ साथ अलग अलग शहरों में कई नामी इमारतों को नीला करके ये अभियान शुरू किया गया है इस मौके पर राष्ट्रपति भवन पर इस अभियान के लिए पंहुची यूनिसेफ इंडिया चीफ यासमीन अली हक ने कहा की हम भारत सरकार का आभार प्रकट करना कहते है जिन्होंने इस अभियान में हमें सपोर्ट करते हुए राष्ट्रपति भवन को नीला करने में मदद की. बच्चो के लिए अहम और अच्छे प्रोग्राम लेन वाले है जिससे उनके बचपन को और ज्यादा समृद्ध किया जा सके
इस मौके पर मुंबई में जॉनसन एन्ड की जॉनसन की और से अभी अपनी भागीदारी दिखाई गयी मुंबई में जॉनसन एन्ड जॉनसन की बिल्डिंग को भी खास तरह से नीला किया गया

इस मौके पर कंपनी की एच आर हेड इमराना शेख ने कहा हम अपने कार्यालय में रंग और शक्ति के साथ विश्व बाल दिवस मना रहे हैं! हम #GoBlue याचिका पर हस्ताक्षर करके यूनिसेफ की #GoBlue पहल का समर्थन कर रहे हैं, जो विश्व के नेताओं से बाल अधिकारों को पूरा करने के लिए और अधिक करने के लिए कहता है। इसके अतिरिक्त, शिक्षा और स्कूली शिक्षा के हर बच्चे के अधिकार का जश्न मनाने के लिए, हर जम्मू-कश्मीर कर्मचारी नीला पहना जाता है और इस अवसर के लिए मुंबई में हमारा कार्यालय उसी रंग में जलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here