प्रधानमंत्री ने तीन दिवसीय पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन किया

0
577
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

द ग्रेटर नोएडा (एसएनबी)। आम जनता को मुनासिब दाम पर स्वच्छ और समुचित ऊर्जा आपूत्तर्ि पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कच्चे तेल का मूल्य निर्धारण जिम्मेदारी के साथ करने की जरूरत है ताकि इसमें उत्पादक और उपभोक्ता दोनों के हितों का संतुलन बना रहे। इससे पहले शहर के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे तीन दिवसीय पेट्रोटेक-2019 का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पेट्रोलियम मंत्री धम्रेद्र प्रधान व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, भारत विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इस समय यहां पर निवेश का अच्छा माहौल है। सरकार के प्रयास से देश के हालात सुधरे हैं। सभी को स्वच्छ और रीजनेबल ईधन भेजने का प्रयास किया जा रहा है। ऊर्जा विकास का मुख्य कारक है। सामाजिक एवं आर्थिक विकास इसी पर निर्भर करता है।मोदी ने कहा, लंबे समय से कच्चे तेल के दाम में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया है। ऐसे में जरूरी है कि तेल के दाम जिम्मेदारी के साथ तय हों जिसमें उत्पादक और उपभोक्ता दोनों के हितों के बीच संतुलन बना रहे। हाल के महीनों में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव आया है जिससे दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं के समक्ष समस्याएं खड़ी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here