राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी गुरु गोविंद सिंह जी को श्रद्धांजलि

0
847

भारत चौहान नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ को¨वद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गो¨वद सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। को¨वद ने ट्वीट किया, गुरु गो¨वद सिंह जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्य, न्याय एवं करुणा के प्रति समर्पित रहा। गुरु गोविन्द सिंह जी के कार्य और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरणा देती हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, श्री गुरु गो¨वद सिंह जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। गुरु गो¨वद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु होने के साथ एक आध्यात्मिक गुरु, योद्धा, कवि और दार्शनिक भी थे।परंपरागत हर्षोल्लास से मनाई गई लोहड़ीचंडीगढ़। पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में लोहड़ी का त्यौहार परंपरागत हर्ष एवं उल्लास के साथ रविवार को मनाया गया। लोगों ने इस मौके पर एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी। इस दौरान परिवारों ने अपने अपने घरों के बाहर लोहड़ी जलाई। पंजाब के लुधियाना, मोहाली और जालंधर सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दिन में बच्चों और युवाओं ने पतंगें उड़ाई। आसमान विभिन्न रंगों के पतंगों से पटा पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here