एटीएम उखाड़ने और लूटने के 15 मामलों में वांछित व्यक्ति दिल्ली में गिरफ्तार

0
575

भारत चौहान नयी दिल्ली, विभिन्न राज्यों में एटीएम उखाड़ने व लूट की 15 वारदातों में वांछित और मेवात स्थित गिरोह के एक संदिग्ध सदस्य को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी वकील (27) के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले डेढ साल से फरार चल रहे वकील की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का ईनाम रखा था। पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा, ’पुलिस को शुक्रवार को वकील के संबंध में गुप्त सूचना मिली और उसे लाडो सराय बस अड्डे के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया।’ डीसीपी ने कहा कि मेवात के जमशेद गिरोह के सदस्य वकील ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया वह एटीएम को उखाड़ने और लूटने की कई वारदातों में शामिल था। कुशवाहा ने बताया कि वे सुनसान इलाकों में स्थित एटीएम को निशाना बनाते थे जहां चौकीदार तैनात नहीं होता था। वे बचने के लिये एटीएम में लगे कैमरों के लैंस पर स्याही या रंग छिड़क देते थे। आरोपी सात राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में 15 से अधिक मामलों में शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here