पर्रिकर ने गोवा का 17,123 करोड रुपये का बजट पेश किया

0
637

ज्ञान प्रकाश
पणजी, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज राज्य विधानसभा में 2018-19 के लिए 17,123 करोड रुपये का बजट पेश किया। यह चालू वित्त वर्ष के बजट से 6.84ञ् अधिक है। बजट में शिक्षा और रोजगार निर्माण पर जोर दिया गया है।
पर्रिकर आज ही मुंबई से लौटे। वह वहां अपनी अग्नाशय की बीमारी का इलाज करा रहे थे।
वह आधा घंटा विधानसभा परिसर में रुके। इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक की, बजट को सदन के पटल पर रखा और पांच महीने के लिए लेखानुदान पारित कराने के साक्षी बने।
पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए बजट सत्र में चार दिन की कटौती की गई थी।
खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने विस्तृत ब्यौरे वाला बजट भाषण नहीं पढा। उनका भाषण महज पांच मिनट का रहा। लेकिन वह चालू वित्त वर्ष के अंत के बाद एक अनूपूरक बयान जारी करेंगे।
अगले वित्त वर्ष के बजट में सकल बजटीय व्यय 17,123.28 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है। यह चालू वित्त वर्ष के 16,027.01 करोड रुपये से 6.84ञ् अधिक है।
राजस्व खाते पर कुल अनुमानित व्यय 11,795.40 करोड रुपये है, जबकि पूंजी खाते पर यह 4,218.25 करोड रुपये है।
बजट में शिक्षा और रोजगार निर्माण पर जोर दिया गया है। रोजगार निर्माण के लिए 548.89 करोड रुपये और शिक्षा के लिए 2,445 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here