पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी नेपाल पहुंचे, ओली से मिले

0
703

ज्ञान प्रकाश
काठमांडो 5 मार्च पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी क्षेत्रीय राष्ट्रों के साथ अपने देश के संबंध प्रगाढ करने के प्रयास में दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। इस यात्रा पर वह नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे।
अब्बासी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आमंतण्रपर यहां आए हैं। उनकी त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री डाक्टर युवराज खातिवाडा ने अगवानी की।
प्रधानमंत्री ओली की उपस्थिति में टुंडीखेल ग्राउंड के आर्मी पवैलियन में उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया।
ओली के पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद अब्बासी पहले उच्चस्तरीय विदेशी नेता हैं जो नेपाल की यात्रा पर आए हैं।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अब्बासी ने नेपाल के समकक्ष ओली से मुलाकात की और आपसी हित के मामलों पर नजरिये साझा किये।
अपनी यात्रा के दौरान अब्बासी कल काठमांडो स्थित राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में नेपाली राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी से मुलाकात करेंगे। वह नेपाली अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।
तीन साल के अंतराल के बाद कोई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नेपाल के दौरे पर आया है।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ18 वें दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए थे।
प्रधानमंत्री ओली अब्बासी के सम्मान में आज रात रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस यात्रा से व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, रक्षा और लोगों का लोगों से संपर्क सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने और प्रगाढ करने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here